होम | कण्वाश्रम कैसे पहुँचे | A - Z Index
facebook

कण्वाश्रम कैसे पहुँचे

Map-How to Reach

दिल्ली से कैसे पहुचे

    कण्वाश्रम के सबसे करीब शहर कोटदवार है जो कि जिला- पौडी गढवाल, उत्तराखण्ड मे है। उत्तराखण्ड को देवताओं का आवास या देवभूमी भी कहा जाता है। इस प्रदेश मे इतने देवियों तथा देवताओं के पूज्यनिय स्थल है कि मनुष्य दवारा उनकी गणना करना असम्भव है। कोटदवार, दो शब्दो से बना है, कोट यानि किला तथा दवार मतलब दरवाजा। ये नाम सम्भवत दर्शाता है कि कोटदवार किसी किले के भीतर प्रवेश करने का रास्ता है क्योकि गढवाल मे अनेको किले थे। कोटदवार का नाम खो नदी से भी सम्भवत आया हो जिसके किनारे ये शहर बसा है। कोटदवार से 11 कि0मि0 की दूरी पर कण्वाश्रम स्थित है। देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर- उत्तर- पच्छिम की ओर स्थित कोटदवार शहर सडक, रेल तथा हवाई सेवा से देश से जुडा है। रेल मार्ग – कोटदवार से दिल्ली को तथा दिल्ली से कोटदवार को प्रतिदिन दो रेलगाडी चलती है। मंसूरी एक्सप्रेस ---इस रेलगाडी मे कोटदवार के 3 टियर सलीपर डब्बो के अलावा 1 ए0सी0 3 टियर का डब्बा है जो कि नजीबाबाद जंक्शन से मंसूरी एक्सप्रेस से जोडे जाते है। पुरानी दिल्ली से चलने का समय—1030 रात मे, कोटदवार पहुँचने का समय-- 0615 कोटदवार से चलने का समय—0950 रात मे, दिल्ली पहुँचने का समय-- 0800 गढवाल एक्सप्रेस—इस रेलगाडी मे 3 टियर सलीपर के डब्बो के अलावा 1 ए0सी0 चेयर का डब्बा हे। पुरानी दिल्ली से चलने का समय—0700 सूबह, कोटदवार पहुँचने का समय—0130 दिन मे कोटदवार से चलने का समय— 0300 दिन मे, दिल्ली पहुँचने का समय—1030 रात मे सडक से – दिल्ली से कोटदवार की दूरी करीब 220 कि0मी0 है। मार्ग- दिल्ली-मेरठ-मवाना-मीरापुर-बिजनौर-नजीबाबाद-कोटदवार। वर्तमान मे मोबाईल फोन मे जी0पी0एस0 की सुविधा उपल्बध होने की मद्दत से किसी भी गन्तव्यतक पहुँचना बहुत ही आसन है। हवाईजहाज से – कोटदवार से निक्टतम एयरपोर्ट जौली ग्रांट है जोकि करीब 115 कि0मी0 की दूरी पर है। ये एयरपोर्ट देहरादून से करीब 40 कि0मी0 की दूरी पर है।